जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 01:54:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकी-सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

- फ़ोटो

PULWAMA: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में ऑपरेशन चलाया गया.


सोमवार सुबह सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल टीम को वाची में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम रिहायशी इलाके में पहुंची आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. 


जिसके बाद आतंकी और सुरक्षा बलों में मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. दो आतंकियों की पहचान आदिल शेख और वसीम वानी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.