1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 05:50:32 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है गया जिले से जहां पोस्टमार्टम कागज बनाने और पोस्टमार्टम कराने के लिए एक महिला से अवैध राशि की मांग की गई. महिला ने चंदा जुटाकर अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराया. पूरी घटना जिले के जयप्रकाश नगर की है. जहां एक महिला से उसके पति का पोस्टमार्टम कराने के लिए अवैध राशि की मांग की गई. थाने में पोस्टमार्टम की कागज बनाने ले लिए 5 हजार और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने के एवज में 5 सौ रुपये की मांग की गई. पीड़ित महिला ने बताया कि जैसे तैसे कर चंदा जुटाकर उसने पुलिस को पैसे दिए क्योंकि पुलिस द्वारा पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी जा रही थी. महिला को 1 हजार रुपये घूस के तौर पर देनी पड़ी. उसके बाद जब महिला पोस्टमार्टम गृह के पास शव लेने गई तो उससे 500 रुपये और मांग किये गए. जब पोस्टमार्टम कर्मी नहीं माना तो परिजनों को खुद ही शव के दुकड़े को समेटना पड़ा. महिला ने आगे बताया कि घर में के कारण आग लगी थी. बता दें कि पिछले 29 जुलाई को संतोष कुमार के घर में रखे दीपक (ढिबरी) से लगी आग की चपेट में आने से बुरी तरह जल गया था. इलाज के लिए उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक के भाई राज कपूर ने कहा कि पुलिस द्वारा पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी जा रही थी. वे लोग 5 हजार रुपये मांग रहे थे. उनसे पुलिस ने कहा कि पैसे नहीं देने पर वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट फाड़ देंगे. वहीं, दूसरी ओर ये मामला सामने आने के बाद गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने मगध मेडिकल थाना के ASI सुधीर कुमार और ASI इंद्रदेव मुखिया को सस्पेंड कर दिया है. गया से पंकज की रिपोर्ट