मुंगेर में बुडको के अधिकारी पर भड़के ललन सिंह, कहा..हम इंच-इंच से वाकिफ हैं..हमको कोंची पढ़ा रहे हैं आप

ललन सिंह ने बुडको के अधिकारियों की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई। 222 करोड़ की योजना पर सवाल उठाते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। पूछा..सड़क को खोदकर पाईप तो बिछा दिया गया है, लेकिन लोगों के घरों तक पानी क्यों नहीं पहुंचा?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Jan 2026 07:04:59 PM IST

bihar

मुंगेर में विकास कार्यों की समीक्षा - फ़ोटो REPORTER

MUNGER: मुंगेर दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का गुस्सा बुडको के अधिकारी पर फूट पड़ा। विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने बुडको के अधिकारी से कहा कि हमको मत सिखाइए। हम इंच-इंच से वाकिफ हैं। हमको कोंची पढ़ा रहे हैं आप..उन्होंने कहा कि कुछो बोले जा रहे हैं आप..हम ऐसे कनभिंस नहीं होते..हमको आए कितना दिन हुआ मालूम है आपको, लेकिन हमको सब इंच-इंच मालूम है, हमको कोंची पढ़ा रहे हैं आप..


ललन सिंह ने कहा कि अब बुडको का 222 करोड़ की योजना आई है, उसकी भी जानकारी आपको नहीं है। ललन सिंह ने बुडको के अधिकारी से सवाल किया कि सड़क को खोदकर पाईप तो बिछा दिया गया है लेकिन लोगों के घरों तक पानी क्यों नहीं पहुंचा, इस सवाल का जवाब हमें चाहिए। ललन सिंह की बातों को सुनकर वहां बैठे अन्य अधिकारी और पदाधिकारी भी हैरान रह गये। वही बुडको के अधिकारी चुपचाप उनकी बातें ध्यान से सुनते रहे। 


दरअसल मुंगेर दौरे के दौरान केन्द्रीय पंचायती राज सह पशु, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मौजूद अधिकारियों और पदाधिकारियों को केन्द्रीय मंत्री ने संबोधित किया और केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की। 


ललन सिंह ने वहां मौजूद अधिकारियों को मुंगेर में चलाए जा रहे विकास की गति को तेज करने को और तेज करने को कहा। हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गयी, मुंगेर जिले में चल रही सभी विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। यहां प्रगति काफी अच्छी लेकिन इसमें और तेजी लाकर लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को मुंगेर जिले के विकास के लिए काम करने को कहते हुए मुंगेर को विकसित जिला बनाने की बात कही।