फर्जी SDM बनकर स्कूल में शिक्षकों को कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी SDM बनकर स्कूल में शिक्षकों को कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय की है, जहां बुधवार को एक फर्जी एसडीएम की गिरफ्तारी की गई है। एसडीएम की पहचान अनिसाबाद पटना के रहने वाले नरेश कुमार के बेटे नीरज कुमार के रूप में की गई है। हालांकि पुलिस ने जो जांच में पाया है, उसके मुताबिक़ गिरफ्तार अधिकारी बेगूसराय का ही है। वह मंगलवार को नगर निगम इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गास्थान बाघा में जांच के लिए गया था। 


मामले को लेकर बेगूसराय सदर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे दो युवक विद्यालय आये, जिसमें एक युवक ने खुद को जांच अधिकारी बताकर क्लास में स्टूडेंट्स से कई सवाल पूछे, लेकिन उसन खुद सवाल का जवाब गलत बताया।


फ़र्ज़ी अधिकारी ने कहा कि स्कूल में काफी गड़बड़ी पाया गया है। उसने रिपोर्ट भेजने की बात कही। जब टीचर्स ने देखा कि अधिकारी ने जो ब्लैक बोर्ड पर उच्चारण किया है, वो गलत है तो उन्हें अधिकारी पर शक हुआ। इसकी सूचना डीएम एवं विभागीय अधिकारी को दी गई। इसके बाद बुधवार को फिर दोनों युवक जांच के लिए स्कूल आए। फिलहाल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है। 


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर शख्स खुद को कभी ट्रेनी एसडीओ, तो जमुई थाने का एसएचओ बता रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद युवक ने पुलिस लिखा हुआ बेल्ट खोलकर स्कूल के पीछे फेंक दिया। सूचना मिलने पर लोहियानगर ओपी प्रभारी अमरजीत कुमार स्कूल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने फ़र्ज़ी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।