ड्यूटी पर तैनात SI की अचानक हुई मौत, एक सप्ताह के बाद घर से काम पर लौटे थे सब इंस्पेक्टर

ड्यूटी पर तैनात SI की अचानक हुई मौत, एक सप्ताह के बाद घर से काम पर लौटे थे सब इंस्पेक्टर

GOPALGANJ : बिहार के गोपलगंज से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत हो गई। यह एसआई  2 सितंबर को घर से काम पर लौटे थे और अब उनकी मौत की खबरें निकल कर सामने आई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही विभाग में भी कोतुहल का माहौल बना हुआ है।


मिली जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के भोरे थाने में तैनात सब इंस्पेक्ट की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान अचानक पुलिस अवर निरीक्षक की तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। 


वहीं, मृतक ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव है। मृतक के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में जवान को अंतिम सलामी दी जाएगी। इसके बाद अंतिम संस्कार होगा। पुलिसकर्मियों में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। 


बता दें कि झारखंड के साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर गांव राजेश कुमार यादव फरवरी माह से एसआइ के रूप में भोरे थाना में अपना योगदान दिया था।वह एक सप्ताह पहले ही वह अपने घर छुट्टी पर गए थे। दो सितंबर को वह छुट्टी से वापस लौटे थे, तब से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। शनिवार की दोपहर गश्ती के दौरान उनके सीने में दर्द होने लगा। वे दर्द की हालत में ही थाने पर पहुंचे। इसके बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए रेफर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।