1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 12:48:26 PM IST
- फ़ोटो
MOHALI: पंजाब के मोहाली से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है. पंजाब पुलिस में 'सिंघम' नाम से पॉप्यूलर डीएसपी अतुल सोनी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया गया है. डीएसपी अतुल सोनी ने छोटी सी बात पर अपनी ही पत्नी पर गोली चला दी. जिसके बाद डीएसपी की पत्नी थाने पहुंची और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया.
बताया जा रहा है कि शनिवार को देर रात डीएसपी अतुल सोनी एक पार्टी से घर लौटे थे. घर पहुंचने के बाद अतुल ने डोर बेल बजाई. देर रात होने के कारण डीएसपी की पत्नी ने घर का दरवाजा देरी से खोला. जिसपर डीएसपी सोनी का गुस्सा भड़क गया. गुस्से से तमतमाए डीएसपी ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. पति के हमले में पत्नी बाल-बाल बच गई.
डीएसपी अतुल सोनी ने अवैध रिवॉल्वर से अपनी पत्नी पर गोली चलाई. इस घटना के बाद डीएसपी की पत्नी मोहाली के थाना आठ फेस पहुंची और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पंजाब पुलिस को घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार और कारतूस का खोल बरामद क लिया है. वहीं इस घटना के बाद से अतुल सोनी फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.