डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट BPSC ने बढ़ाई, अब शिक्षक अभ्यर्थी 15 सितंबर तक करा सकेंगे सत्यापन

 डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की डेट BPSC ने बढ़ाई, अब शिक्षक अभ्यर्थी 15 सितंबर तक करा सकेंगे सत्यापन

PATNA:बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराने की तारीख बढ़ा दी है। अब कक्षा 9वीं से 10वीं, माध्यमिक एवं 11वीं से 12वीं उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थी अपना डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 15 सितंबर 2023 तक करवा सकते हैं। बीपीएससी ने इस संबंध में नोटिस भी जारी की है। 


विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के वर्ग 8-10 माध्यमिक एवं वर्ग 11-12 उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों दस्तावेज का सत्यापन (Document Verification) की तिथि दिनांक- 04.09.2023 से 14.09.2023 तक निर्धारित की गयी थी। जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन उक्त तिथियों के बीच यदि किसी कारणवश नहीं कराया जा सके है, वैसे अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में पूर्व में भरे गये स्थायी पता के अनुसार संबंधित जिला द्वारा निर्धारित तिथि - 15.09.2023 तक स्वयं उपस्थित होकर मूल प्रमाण-पत्र से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के उपरांत किसी तरह की तिथि का विस्तार नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है