ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Sep 2023 07:39:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : दिवाली और छठ के त्योहार पर घर जाने वाले रेल यात्रियों को इस बार परेशानी हो सकती है। नवंबर में पड़ रही दिवाली के लिए अभी से ही अधिकतर ट्रेनों में अभी से ट्रेनें फुल हो गई हैं। ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति अभी से ही नोरूम पर पहुंचने लगी है। पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली सत्याग्रह, अवध आसाम, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति समेत तमाम ट्रेनें त्योहारों के मद्देनजर अभी से पैक होने लगी हैं। ट्रेनों में तीन महीने पहले से ही लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों के साथ ही रेल प्रशासन भी स्पेशल ट्रेनों को लेकर सोच विचार में है।
दरअसल, इस बार दिपावली और छठ का पर्व रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनने के संकेत मिलने लगे हैं। ऐन मौके पर त्योहार मनाने घर जाने वालों यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन या तत्काल ही सहारा बनेगा। पूर्वांचल और बिहार जाने वाली गाड़ियों की वेटिंग अभी से फुल हो रही हैं। सबसे ज्यादा मारामारी गोरखपुर की ट्रेनों के लिए है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में भी सीटों की मारामारी है। रेल आरक्षण में 15 जुलाई से ही दिपावली का रश नजर आने लगा है।
वहीं, दीपावली के लिहाज से सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) की स्थिति सबसे खराब है। ट्रेन में आठ नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक थर्ड एसी रिग्रेट है। 10, 11, 13, 15 और 16 को इस ट्रेन में वेटिंग में भी टिकट उपलब्ध नहीं है। थर्ड एसी की सबसे ज्यादा डिमांड है। यही हाल अवध आसाम एक्सप्रेस (15910) का है। नौ और 10 तथा 13-14 नवंबर को थर्ड एसी कोच रिग्रेट हो चुका है।
इसके साथ ही आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) में 9, 11, 13 नवंबर में रिग्रेट है। ट्रेन में सीटों की मारामारी दिपावली से पहले शुरू हो गई थी। आठ नवंबर को 72, 10 को 98, 12 को 61 वेटिंग है। स्लीपर में इससे ज्यादा बुरा हाल है। आठ को 118, 9 को 132,10 को 202, 11 को 212, 12 को 131, 13 को 246 वेटिंग मौजूदा में है।
उधर, अमृतसर से दरभंगा के बीच चलने वाली गरीब रथ (12204) में थर्ड एसी में आठ को 164, 12 नवंबर को 151, 15 नवंबर को 290 और 18 नवंबर को 103 वेटिंग है। नई दिल्ली से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली (12524) में 3 एसी में 45, स्लीपर में 80 के अलावा आठ नवंबर को गरीब रथ-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर (12212) में 3 एसी में 191 वेटिंग है। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (15904) में नौ नवंबर को स्लीपर में 208 और 3 एसी में 73 वेटिंग चल रही है।