धनबाद में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, गुमला में DEO और कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी ACB ने दबोचा

धनबाद में घूसखोर दारोगा गिरफ्तार, गुमला में DEO और कम्प्यूटर ऑपरेटर को भी ACB ने दबोचा

DHANBAD: एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बावजूद घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार फिर एसीबी ने 15 हजार घूस लेते रंगेहाथ एक दारोगा को गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने धनबाद के गोविंदपुर थाने में तैनात दारोगा विक्रम कुमार को दबोचा है। 


दारोगा विक्रम कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत के बाद रांची से धनबाद पहुंची एसीबी की टीम ने उसे 15 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तार दारोगा को एसीबी की टीम अपने साथ रांची लेकर रवाना हो गयी है। जहां घूसखोर दारोगा से पूछताछ कर एसीबी आगे की कार्रवाई करेगी। 


धनबाद के अलावे आज गुमला में भी एसीबी ने कार्रवाई की। गुमला में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कम्प्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख कैश घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ दोनों को दबोचा। 


मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका कुंती कुमारी को दोषमुक्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी घूस मांग रहे थे लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ गये। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर एसीबी की टीम रांची लेकर गई है। जहां इनसे भी पूछताछ की जाएगी।