Bihar weather update: बिहार में आज से खराब हो सकता है मौसम, अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना

Bihar weather update: बिहार में आज से खराब हो सकता है मौसम, अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना

Bihar weather: बिहार के कई जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में 27 दिसंबर से बारिश की चेतावनी जारी की है।


मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 दिसंबर के बीच दक्षिण पश्चिम भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल दक्षिण मध्य भागों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।


जबकि पटना, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार और भागलपुर के आसपास देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।


प्रदेश में शुक्रवार को कई जगहों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान राज्य के उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व भागों के अधिकांश स्थानों पर घने स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष भागों के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा सुबह के समय छाए रहने का पूर्वानुमान है।