सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन
1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 07:12:52 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटा खंभे से बंधा रहा और उसके सामने ही दबंगों ने उसकी मां की जमकर पिटाई की। यह वारदात बाजपट्टी-सीतामढ़ी मेन रोड पर गेनपुर चौक के पास की है, जहां रविवार की दोपहर सड़क के बीच पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी गयी। मृतका बनगांव गोट निवासी रामचंद्र महतो की 55 साल की पत्नी महावती देवी बताई जा रही है। घटना को अंजाम देकर आरोपित बड़ी आसानी से भाग निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका का बेटा सत्यनारायण महतो गांव के ही युवक के साथ सीतामढ़ी से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान 15 से 20 लोगों ने उसे निशाना बना लिया और खंभे में बांधकर उसकी पिटाई करने लगे। इसी बीच किसी ने फोन से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पीड़ित की मां महावती देवी अकेले ही बेटे को बचाने पहुंच गईं। वे बेटे को बचाने गईं लेकिन बदमाशों ने उसे भी अपना शिकार बना लिया। रॉड, लाठी-डंडा बैट, मुक्का से उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि दबंगों ने उसकी मां की मौत होने तक पिटाई की। युवकों खंभे से बंधा मजबूर होकर अपनी मां की पिटाई देख रहा था। अपनी मां की प्राण रक्षा की भीख मांग रहा था, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। सत्यनारायण ने बताया कि जबतक परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक मां ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों को वहां देखते ही सभी भाग निकले।
घटना को लेकर सत्यनारायण ने बताया कि 13 मई को एक बारात आई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसने कहा कि हमलावर लगातार कह रहे थे कि विवाद के दौरान वह भी वहां मौजूद था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बाजपट्टी-सीतामढ़ी मेन रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का हंगामा जारी रहा। बाद में सीओ भोगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात रंजन, मुखिया प्रतिनिधि सतीश कुमार, कुंदन कुमार, संजय सिंह बब्बू की कोशिश से जाम हटाया गया। इस जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी।
सीतामढ़ी के एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुपरी डीएसपी को जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है। डीएसपी खुद मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।