हैकर्स से सावधान ! बिना OTP के खाते से उड़ाए 1.5 लाख रुपये

हैकर्स से सावधान ! बिना OTP के खाते से उड़ाए 1.5 लाख रुपये

NOIDA: देशभर में साइबर क्राइम के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जालसाजी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. नोएडा से भी साइबर क्राइम की ऐसी ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नोएडा में एक महिला साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई है.  


नोएडा की रहने वाली नेहा चंद्रा के साथ साइबर क्राइम की घटना सामने आई है. पीआर कंपनी में काम करने वाली नेहा नए साल की छुट्टियां मनाने पेरिस गई थीं जहां मेट्रो से यात्रा करने के दौरान उनका वॉलेट चोरी हो गया. हैकर्स ने उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1.5 लाख रुपये उड़ा लिए. हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस ट्रांजैक्शन को बिना ओटीपी और पिन के ही पूरा कर लिया गया. बिना ओटीपी आए साइबर क्रिमिनल्स ने तीन बार में डेढ़ लाख रुपये पीडि़ता के खाते से उड़ा लिये.


साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बनने के बाद नेहा ने तुरंत बैंक के कस्टमर केयर को फोन करके अपना कार्ड ब्लॉक कराया और खाते में बचे हुए पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया. इसके साथ ही पीड़िता ने पेरिस में इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई.