DELHI : भारत में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को आगाह किया है. केंद्र सरकार की तरफ से इन 5 राज्यों को कहा गया है कि जून से अगस्त के बीच कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से उनके यहां कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू और वेंटिलेटर की कमी पड़ सकती है. सरकार द्वारा आगाह किये गए ये 5 राज्य तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और उत्तरप्रदेश हैं.
दिल्ली में हो रही बेड की कमी
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. मामले यदि इसी तरह बढ़ते रहे तो आगे वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड और ऑक्सीजन की कमी भी पड़ सकती है. ये आंकड़े कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गाउबा और राज्यों के मुख्य और स्वास्थ्य सचिवों के बीच हुई बातचीत के दौरान सामने आए हैं. यहां जून की शुरुआत से ही बेड की कमी शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र में भी है बुरा हाल
महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है. सबसे ज्यादा मामले भी वहीं पाए गए हैं. एक अनुमान के मुताबित मुंबई में अगस्त से आईसीयू बेड की कमी शुरू हो सकती है. वहीं राज्य में 27 जुलाई से वेंटिलेटर्स की संख्या में कमी दर्ज की जा सकती है. तमिलनाडु में भी कुछ दिनों में ऐसे ही हालत हो सकते है .
गौरतलब है कि भारत में अनलॉक 1 लागू होने के बाद से कोरोना रोगियों की संख्या एकदम तेजी के साथ बढ़ना शुरू हुई है. बीते कुछ दिनों से लगभग रोज दस हजार के आस-पास मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इस समय महाराष्ट्र है. उसके बाद दूसरा स्थान दिल्ली का है. यहां भी रोगियों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा होने लगा है.
भारत में कोरोना डेथ रेट है कम
कोरोना पीड़ित मरीजो की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को आगे की स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. देखा जाये तो भारत में कोरोना का डेथ रेट दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है. लेकिन, कोरोना के केसेस ऐसे ही बढ़ते रहे तो आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की कमी के कारण ये आंकड़ा बढ़ सकता है.