व्यक्ति को लगा कोरोना से है संक्रमित, परिवार को ना फैले बीमारी इसलिए कर ली खुदकुशी

व्यक्ति को लगा कोरोना से है संक्रमित, परिवार को ना फैले बीमारी इसलिए कर ली खुदकुशी

CHITTUR: चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस क़हर बरपा रहा है. भारत के कई राज्यों में भी कोरोना के कुछ केस सामने आए हैं. देश के लोगों में कोरोना को लेकर खौफ बैठ गया है. कोराना वायरस के खौफ में एक व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है. एक व्यक्ति के अंदर कोरोना का डर इस कदर हावी हो गया कि उसने अपनी जान ही दे दी.  


आंध्र प्रदेश के चित्तूर के थोट्टमबेडू गांव के रहने वाले बालाकृष्णैया नाम के शख्स को लगा कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. उनके परिवार के लोगों के ये बीमारी नहीं फैल जाए इस डर से उन्होंने सुसाइड कर लिया. बीमार होने पर 54 साल के बालाकृष्णैया को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था. जांच में पता चला कि उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन है. लेकिन डॉक्टरों से बातचीत के दौरान कोई कन्फ्यूजन हुआ जिसकी वजह से उन्हें लगा कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वे ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे इसलिए डॉक्टर की बात भी नहीं समझ पाए. 


डॉक्टरों ने बालाकृष्णैया को बताया कि उन्हें इंफेक्शन है. उन्हें मास्क लगाना चाहिए. इसके बाद बालाकृष्णैया को लगा कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है. बालाकृष्णैया के बेटे ने अपने पिता को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनको लगा कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. उनके परिवार और गांव के लोगों को ये बीमारी ना लगे और उनसे किसी को संक्रमण ना फैले इसलिए उन्होंने सुसाइड कर लिया.