PATNA : कोरोना का हाल में राज्य के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा कि जो निजी स्कूल कोरोना काल के टाइम का मनमानी फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं उनके ऊपर क्या कोई एक्शन लिया जाएगा.
आरजेडी विधायक के इस सवाल पर विधानसभा में सरकार की तरफ से जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है लेकिन यह भी सच्चाई है कि हम प्राइवेट स्कूलों द्वारा वसूली गई फीस वापस दिलवा पाए इसके लिए कोई कानून सरकार के पास नहीं है. सरकार ने निजी स्कूलों पर अपना नियंत्रण नहीं होने की बात विधानसभा में कही. इसके बाद विपक्ष के विधायकों ने सरकार को इस मामले पर घेर लिया.
आरजेडी विधायक के भाई वीरेंद्र और ललित यादव ने सरकार से कहा कि यह आखिर कौन सी सिटी है कि प्राइवेट स्कूलों पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इस बात का भरोसा दिया कि सरकार इस प्राइवेट स्कूलों पर किस तरह नियंत्रण रख पाए इसके लिए हम आवश्यक कदम उठाएंगे. स्कूलों की मनमानी कैसे रोकी जाए इस पर भी काम किया जाएगा.