दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, एक सीट भी नहीं जीत पाई पार्टी

दिल्ली में हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, एक सीट भी नहीं जीत पाई पार्टी

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तीन दिन पहले सर्वे को लेकर चोपड़ा ने कहा था कि इस सर्वे से बेहतर रिजल्ट 11 फरवरी को आएगा, लेकिन रिजल्ट में कांग्रेस साफ हो गई. 

एक सीट नहीं मिली कांग्रेस को

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली है. दिल्ली चुनाव से कुछ माह पहले ही चोपड़ा को अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन इस चुनाव में कुछ भी फायदा कांग्रेस को नहीं हुआ. 

2015 विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस एक सीट भी जीत नहीं पाई थी. बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर असंतोष अधिक था. प्रचार करने से अधिक कांग्रेस के नेता गुटबाजी में व्यवस्थ रहते थे. यही कारण है कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं के प्रचार के बाद भी कांग्रेस एक सीट जीत नहीं पाई.