Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं आर्टिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली Bihar Weather: बिहार में अगले 2-3 दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 31 Oct 2019 06:11:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: गया के कोंच बीडीओ राजीव रंजन की सुसाइड का रहस्य बरकरार है. उनके फेसबुक पेज और सुसाइड नोट से एक बात साफ हो गया है कि वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे. वह जब भी मौका मिलता था पत्नी के साथ सेल्फी लेकर फेसबुक पर जरूर डालते थे. उनकी शादी के मात्र 9 माह ही हुए थे. फिर ऐसे में क्यों अचानक सुसाइड करने की नौबत आ गई. क्यों रिश्ते में खटास आ गई यह रहस्य बरकरार है.
कोंच BDO की वाइफ का आरोप, कहा- गया DM ने उजाड़ दिया मेरा सुहाग, शादी के 4 माह में ही सब हो गया खत्म
सुसाइड नोट में भी लिखा पुलिस पत्नी को न करेंगे परेशान
राजीव रंजन के सुसाइड के बाद जो 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है. उसके अंतिम लाइन में राजीव ने पुलिस प्रशासन से एक गुजारिश की है कि उनकी पत्नी को परेशान नहीं किया जाए. अगर वह बदला लेना चाहते तो वह दूसरा कुछ लिख सकते थे.
दीपावली के दिन पत्नी के साथ पोस्ट की थी सेल्फी
राजीव ने 27 अक्टूबर को पत्नी के साथ दिवाली मनाई थी. दोनों ने साथ में पूजा किया था. जिसके बाद दोनों ने सेल्फी ली थी. सेल्फी को राजीव ने अपने पेज पर डाला था. फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. चेहरे पर थोड़ी सी थी परेशानी नहीं दिख रही है. जबकि यह भी बताया जा रहा है कि वह एक माह से परेशान और तनाव में थे.
गरीबों के बीच बांटी थी मिठाई
दिवाली मनाने से पहले राजीव अपने कार्यालय के एरिया में गरीबों के बीच भी गए थे. वह गरीबों को मिठाई का पैकेट दिए. इस दौरान गरीबों के साथ फोटो भी खिंचवाई. कई बच्चों को मिठाई का पैकेट और पटाखे भी दिए. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में थी. यहां भी दोनों खुश दिख रहे थे.
सुसाइड नोट में लिखा कई इमोशनल बातें
राजीव रंजन ने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘’व्यक्तिगत जीवन में काफी परेशान हूं. रिश्तों को संभालने की काफी कोशिश की. लेकिन दुख उदासी के बीच चलता रहा किंतु सब ने मुझे हिसाब से जलाया. बहुत कुछ किया ईश्वर से खुशियां मिली खुद नहीं समझ सका जिंदगी उलझ चुकी है. जिस इंसान के लिए एक-एक कदम चला वह मुझे स्वार्थी और जिम्मेवार समझती है. मैं कभी अपने बारे में नहीं सोचता तो भी यह सब हुआ है. तुमने समझने में देर कर दी. आंसू नहीं पोछ पाता हूं. अंदर ही अंदर गिल्टी महसूस कर रहा हूं. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं. साजिश नहीं करूंगा खुशियां नहीं छीन लूंगा. खुश नहीं हो तो तुम्हारी लाइफ में मैं भी नहीं रहूंगा मैं अपने पूरे होशो हवास में अपना निर्णय ले रहा हूं. प्रशासन से गुजारिश है कि परिवार पत्नी दोस्त रिश्तेदार को परेशान ना करें.’’