ब्रेकिंग न्यूज़

टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश

CM नीतीश की भतीजी की भी कोरोना रिपोर्ट थी गलत! मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने खुद देखा था, वह पॉजिटिव नहीं थी

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Feb 2021 04:46:24 PM IST

CM नीतीश की भतीजी की भी कोरोना रिपोर्ट थी गलत! मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने खुद देखा था, वह पॉजिटिव नहीं थी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में इन दिनों कोरोना घोटाला की काफी चर्चा हो रही है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को सदन में जोरशोर से उठाया. तेजस्वी को जवाब देते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एक बड़ी बात कह दी. जिससे बिहार में हुई कोरोना की टेस्टिंग संदेह के घेरे में आती है. बिहार में जब अचानक से एक दिन में हजारों टेस्टिंग शुरू हो गए थे तब भी विपक्ष ने इसपर सवाल उठाया था कि राज्य में कोरोना की रिपोर्ट सही नहीं आ रही है. कोरोना की रिपोर्ट गलत आ रही है. तब इसे सत्ता पक्ष की ओर से इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया गया था. अब खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को सदन में स्वीकार लिया है.


मंगलवार को  बजट सत्र के दौरान तेजस्वी को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "मेरी भतीजी की जो कोरोना रिपोर्ट थी, वह पॉजिटिव आई. तुरंत उसे पटना एम्स भेजा गया. लेकिन महज एक ही दिन के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई. रिपोर्ट आई कि मेरी भतीजी पॉजिटिव नहीं है. जांच में मैंने खुद देखा. वह पॉजिटिव नहीं थी, जिसके कारण उसे एम्स से लौटा दिया गया. आप (तेजस्वी) सोच लीजिये. हम बता रहे हैं. क्योंकि आप नाम लिए." 


दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए कहा था कि " यदि सरकार का सिस्टम अच्छा है तो सीएम का परिवार, सुशील कुमार मोदी, ललन सिंह समेत सभी लोग एम्स में क्यों भर्ती हुए इलाज के लिए. बिहार सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं गए इलाज के लिए." तेजस्वी के इसी सवाल पर सीएम जवाब दे रहे थे. जब उन्होंने अपनी भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात की चर्चा की और उस पूरी कहानी को सदन में सबके सामने रखा कि आखिरकार कैसे एक ही रात में उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव से कोरोना निगेटिव हो गई.


सीएम ने आगे ये भी कहा कि कोरोना से पूरा देश प्रभावित है. बिहार भी कोरोना से त्रस्त है. पूरे देश में जितनी जांच हुई है, बिहार में हुई जांच उससे बहुत ज्यादा है. बिहार की आबादी देश की आबादी का 8.4% है. देश के औसत से बिहार में 10% ज्यादा टेस्टिंग हुई है. विपक्ष की ओर से बार-बार कमिटी बनाने की बात हो रही हैं. कोरोना का रिकवरी रेट देश की रिकवरी रेट से ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बिहार में कोरोना से कम मौतें हुई हैं. 


नीतीश कुमार ने कहा कि जीरो-जीरो-जीरो लिख दिया जाता है. हर किसी के पास मोबाइल नहीं होता है. इसलिए लिखा गया. लेकिन फिर भी सरकार ने कार्रवाई की. बिहार सरकार के पास एक-एक दिन का आंकड़ा है. सीएम ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है.


तेजस्वी ने सदन में ये मामला भी उठाया कि "कोरोना को लेकर विधानसभा की कमिटी बनाई जाए. कोरोना जांच में घोटाला की बात बताते हुए तेजस्वी ने जमुई का मामला उठाया. तेजस्वी ने कहा कि सभी ज्ञान सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को है. विपक्ष और जनता को क ख ग घ का ज्ञान नहीं. बिहार में पेपर लीक कैसे हुआ इस पर कार्रवाई नहीं हुई. हमने मामले को सरकार के संज्ञान में लाया. बिहार में 101 प्रतिशत क्राइम रेट बढ़ा है. बिहार के लोगो की इम्युनिटी अच्छी है इसलिए कोरोना का असर कम हुआ."