1st Bihar Published by: Updated Mon, 15 Mar 2021 12:57:02 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: एक बार फिर से गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का ठुमका लगाते एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो तेजी से सोश मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाशिवरात्रि का है. नवगछिया में गोपाल गोशाला स्थित जगतपति नाथ शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जागरण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया था और इस मौके पर आयोजित किए गए जागरण में गोपाल मंडल मंच पर ही ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मंच पर महिला कलाकार भी नृत्य कर रहीं हैं.
बताया जाता है कि जब महिला कलाकार ने अपनी प्रस्तुति शुरू की तो वे रुक नहीं सकेऔर वह भी मंच पर पहुंचे और महिला कलाकार के साथ ठुमके लगाने लगे.वीडियो में विधायक जी भक्ति गीत पर जमकर ठुमका लगा रहे हैं और एक महिला कलाकार पर रुपये भी उड़ा रहे हैं. अब तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक जी 'मोन मगन भक्ति में ऐसन सारा बंधन तोड़ के, आज नैकी बहुरिया नाचे ललकी चुनरिया ओढ़ के' वाले गीत पर खूब ठुमके लगाए.
बता दें कि विधायक गोपाल मंडल इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इससे पहले भी बार-बाला के साथ डांस करते उनका वीडियो सामने आ चुका है. वहीं हाल ही में उन्होंने बांका के बौंसी में जमीन विवाद के दौरान कहा था कि वे पिस्टल से ठोंक देते हैं, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना की गई थी.