CM नीतीश ने कंगन घाट टेंट सिटी में की लंगर सेवा, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था

CM नीतीश ने कंगन घाट टेंट सिटी में की लंगर सेवा, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था

PATNA : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 353वें प्रकाशोत्सव के मौके पर लंगर की सेवा की और खुद भी लंगर चखा। वहीं, तख्त श्री हरिमंदिर गुरुवार के गुरु घर पहुंच कर गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों मे मत्था टेका और प्रदेश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी।

सीएम  नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना सिटी स्थित कंगन घाट स्थित टेंट सिटी का जायजा लिया। इस मौके पर यहां चल रहे लंगर में उन्होनें श्रद्धालुओं को अपनी हाथों से खाना परोसा और खुद भी लंगर चखा। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार श्रद्धालु और पर्यटकों के लिए बनाए गए भव्य म्यूजियम समेत पूछताछ केंद्र, बिजली, पानी, गाड़ियों के पार्किंग, के लिए बनाए गए स्थल का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएम नीतीश तख्त श्री हरिमंदिर साहिब भी गए। जहां उन्होनें मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।इस मौके पर  गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से नीतीश कुमार को उपहार स्वरूप सिरोपा सौंपा गया। इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।