चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, कार से जब्त हुए 72 लाख रुपये नकद;जांच में जुटी पुलिस

चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, कार से जब्त हुए  72 लाख रुपये नकद;जांच में जुटी पुलिस

DESK : लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है। इसके बाद से ही सूबे में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गया है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक क्रियाकलाप या मोटी रकम में पैसों का लेन -देन करना गैरकानूनी और आदर्श अचार सहिंता का उलंघन माना गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंबई से निकल कर सामने आया है। यहां एक कार के अंदर से करोड़ों रुपए कैश बरामद किया है। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर डेट जारी होने के कुछ दिन बाद ही एक निगरानी दस्ते ने मुंबई उपनगर घाटकोपर में एक कार से 72 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है।  एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।  अधिकारी ने बताया कि कार में यात्रा कर रहे दो लोगों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद जाने दिया गया। उनके मुताबिक दोनों में से एक खुद को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बता रहा था। 


मिली जानकारी के अनुसार, पंतनगर थाने के अधिकारी के अनुसार, कार सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मंगलवार रात बरामद किया गया यह पैसा नवी मुंबई स्थित एक ‘रियल्टी डेवलपर’ का था। उन्होंने कहा कि आयकर (आई-टी) विभाग को जांच में शामिल किया गया है। मामले की जांच के बाद भी कुछ भी कहा जाना उचित होगा।