छपरा में 20 एसआई और ASI को बनाया गया थानाध्यक्ष, सोनपुर मेले में एसपी ने अस्थायी थानों में सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

छपरा में 20 एसआई और ASI को बनाया गया थानाध्यक्ष, सोनपुर मेले में एसपी ने अस्थायी थानों में सौंपी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

CHHAPRA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है छपरा से जहां एसपी ने 20 एसआई और ASI को थानाध्यक्ष बनाया है. ये सभी पुलिस निरीक्षक और पुलिस अवर निरीक्षक सारण पुलिस लाइन और जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित थे. सोनपुर मेले में विधिव्यवस्था को संभालने के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई है. सारण एसपी ने एक लेटर जारी करते हुए 20 एसआई और एएसआई को अस्थायी थानों में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. 


सोनपुर मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम को लेकर अस्थायी रूप से 20 थाने बनाये गए हैं. सभी पुलिवालों को दो हिस्सों में बांटा गया है. सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने कहा है कि इस वर्ष हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में पुलिस के स्तर पर पुख्ता सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ जहां मेले की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए हर महत्वपूर्ण स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं मेला के पूर्व ही यहां के पशु बाजार समेत मेला क्षेत्र के प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थल का डीएसएमबी व डीएमएफ से जांच की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर जहां लगभग सशस्त्र पुलिस बल तथा लाठी बल एवं पुलिस बल के एक हजार जवानों की तैनाती होगी, वहीं आठ डीएसपी, 12 पुलिस इंस्पेक्टर तथा 200 पुलिस पदाधिकारी की प्ररिनियुक्ति होगी.