1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jan 2020 10:29:43 AM IST
- फ़ोटो
CHANDIGARH: इस वक्त की बड़ी ख़बर चंडीगढ़ से है, जहां ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई है. एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मनीमाजरा इलाके में स्थित एक घर से परिवार के तीन लोगों की डेड बॉडी मिली है. घर में मां, बेटे और बेटी की लाश मिली है, जबकि पिता खून से लथपथ पड़ा था.
बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने मॉर्डन कॉम्प्लेक्स के मकान नंबर-5012 में एक ही परिवार के तीन लोगों की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं घर का मालिक घायल अवस्था में मिला जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मनीमाजरा क्षेत्र के मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार की रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने संजय की पत्नी सरिता, बेटे अर्जुन और बेटी सांच की हत्या कर दी. तीनों के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले हैं. हत्या करने के बाद हमलावर घर में ताला लगाकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ट्रिपल मर्डर के इस केस की जांच कर रही है.