चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गयी। आग की लपटे फैलने लगी जिसके देखते हुए बस में सवार 30 यात्रियों ने कूद कर अपनी-अपनी जान बचायी। 


बस में बच्ची भी सवार थे उन्हें भी काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया। जबकि बस के ड्राइवर और खलासी ने भी बस से छलांग लगायी जिससे उनकी भी जान बस सकी। बस से निकलने के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया। वही बस में रखे यात्रियों के लगेज और बैग बस के साथ जलकर खाक हो गया। 


जलती बस पर नजर पड़ते ही आस-पास के इलाके के कई लोग मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटाई। हालांकि लोग दूर से घटना का वीडियो बनाते दिखे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 


इस घटना से NH-57 पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया। जिसके चलते कुछ देर के लिए गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। आग पर काबू पाने के बाद यातायात को बहाल किया गया। 


बताया जाता है कि बस किशनगंज से पटना जा रही थी तभी बस के निचले हिस्से में आग लग गई। ड्राइवर को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई उसने बस को खड़ा कर दिया और खुद बस छलांग लगाकर मौके से फरार हो गया। 


उसे भागता देख खलासी भी भाग खड़ा हुआ। आग की लपटे फैलता देख बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। अपनी जान बचाने के लिए यात्रियों ने बस से ही बाहर छलांग लगा दी। 


घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस बस के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बस मालिक का पता लगाने में जुटी है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।