बक्सर रेल हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुःख, कहा - दो जिलों के सभी हॉस्पिटल को किया गया अलर्ट, सरकार हरसंभव मदद को तैयार

बक्सर रेल हादसे पर तेजस्वी यादव ने जताया दुःख, कहा - दो जिलों के सभी हॉस्पिटल को किया गया अलर्ट, सरकार हरसंभव मदद को तैयार

PATNA : दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त प्राप्त हुई है। हमारे सभी आला अधिकारियों से बातचीत हुई है। स्वास्थ्य विभाग आपदा विभाग और जिलाधिकारी से बातचीत हुई है। बिहार के बक्सर और पटना के सभी अस्पतालों के डॉक्टर से हमारी बातचीत हुई है सभी को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही है।


बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।


दरअसल, बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार रात को एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन आनंद विहार से आ रही थी।


जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां बेपटरी हो गई। ट्रेन हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।


ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। 60 से अधिक यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है। बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है।