BPSC परीक्षा के दौरान सेंटर पर 2 मोबाइल फोन के साथ दो वीडियोग्राफर गिरफ्तार

BPSC परीक्षा के दौरान सेंटर पर 2 मोबाइल फोन के साथ दो वीडियोग्राफर गिरफ्तार

NALANDA: रविवार को BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा हुई, जिसका प्रश्न पहले ही लीक कर दिया गया था। इसको लेकर लगातार कारवाई की जा रही थी। इसी कड़ी में दो अलग-अलग सेंटर से दो विडियोग्राफी करने वाले युवक को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। 


इसको लेकर बिहार थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने सोगरा हाई स्कूल से भदवा गांव के रहने वाले हिमांशु कुमार और सदर आलम सेकेंडरी स्कूल से नई सराय मोहल्ला के रहने वाले सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। दोनों फोन को साइबर सेल से जांच कराया जा रहा है। दोनो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। 


गौरतलब है कि कल BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के 150 सवाल लीक कर दिया गया था। ये प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई। इस मामले को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है। फिलहाल अलग-अलग सेंटर से दो विडियोग्राफी करने वाले युवक को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।