BPSC ने जारी किया 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट, 1675 उम्मीदवार हुए सफल; यहां देखें अपना परिणाम

BPSC ने जारी किया 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का रिजल्ट, 1675 उम्मीदवार हुए सफल; यहां देखें अपना परिणाम

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा में 17,819 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा  का आयोजन 4 जून 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा की परीक्षा दी थी। वो बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट की देख सकते हैं।


मालूम हो कि, इस परीक्षा में अनारक्षित कोटि के 674, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि के 166, अनुसूचित जाति कोटि के 294, अनुसूचित जनजाति कोटि के 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के 319 एवं पिछड़ा वर्गकोटि के अन्तर्गत 200 कुल 1675 उम्मीदवार सफल हुए हैं। बीपीएससी ने इस प्रारंभिक परीक्षा के जरिए कुल 155 रिक्त पदों पर योग्य अभियर्थी का का चयन किया जायेगा।