1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Dec 2020 08:09:17 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : BPSC की 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसे लेकर बीपीएससी ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया गया है और कहा गया है कि एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल कर इस पर अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो चिपकाएं और हस्ताक्षर करें.
अगर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होती है तो आप वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि BPSC की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा बिहार के 35 जिलों में 888 केंद्रों में आयोजित होगी.