MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार के को चुनाव प्रचार थम गया। 12 अप्रैल को वोटिंग होगी। मैदान में कुल 13 उम्मीदवार हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं। एनडीए ने बेबी कुमारी, राजद ने अमर पासवान, वीआईपी ने गीता कुमारी तथा कांग्रेस ने तरूण चौधरी को उम्मीदवार बनाया हुआ है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री और बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार जहां बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी के लिए वोट मांगने पहुंचे, वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी एक और चुनावी सभा को संबोधित किया। बोचहां का चुनाव न केवल तेजस्वी बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता जा रहा है। जहां भाजपा ने अपने कमोवेश सभी मंत्रियों के अलावा 40 से अधिक विधायकों को प्रचार का ज़िम्मा एक हफ़्ते से अधिक से दिया हुआ था।
चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह सीट वीआईपी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के कारण रिक्त थी। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।