BJP नेता बोले केजरीवाल को हनुमान जी का मिला आशीर्वाद, अब दिल्ली के मदरसों में कराए हनुमान चालीसा का पाठ

BJP नेता बोले केजरीवाल को हनुमान जी का मिला आशीर्वाद, अब दिल्ली के मदरसों में कराए हनुमान चालीसा का पाठ

DELHI: दिल्ली की राजनीति में हनुमान जी छाए हुए हैं. हनुमान जी को लेकर ही बीजेपी के कई नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे, लेकिन केजरीवाल भी हनुमान जी का पूजा किए और आशीर्वाद मिला तो वह सत्ता में फिर वापस आ गए. वापसी के बाद भी हनुमान मंदिर पहुंचे. अब बीजेपी नेता भी मानने लगे हैं कि केजरीवाल को हनुमान जी का आशीवार्द मिल गया है. 

विजयवर्गीय ने कहा- मदरसों में कराए हनुमान चालीसा

अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को बधाई दी और लिखा कि’’निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे.

केजरीवाल ने किया था दावा-भगवान ने की काम की तारीफ

दिल्ली में मतदान से पहले 7 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थिति हनुमान मंदिर गए थे. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि’’ CP के प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया.देश और दिल्ली की तरक़्क़ी के लिए प्रार्थना की.भगवान जी ने कहा - “अच्छा काम कर रहे हो.इसी तरह लोगों की सेवा करते रहो. फलकी चिंतामुझ पर छोड़ दो.सब अच्छा होगा.’’