BJP नेता ने बीवी को दिया तीन तलाक, दूसरी महिला से रचा ली शादी

BJP नेता ने बीवी को दिया तीन तलाक, दूसरी महिला से रचा ली शादी

SHIVPURI: नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया लेकिन बीजेपी के नेता ही इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान ने अपनी बीवी को तीन तलाक दिया है. पहली पत्नी को तीन तलाक देकर रहीश खान ने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है. 


पति की दूसरी शादी करने के बाद पहली पत्नी थाने पहुंची और पूर्व पार्षद रहीश खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बीजेपी के पूर्व पार्षद रहीश खान की पत्नी नूरबानो ने बताया है कि दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी. शादी के कुछ महीनों तक दोनों के बीच अच्छे संबंध थे लेकिन फिर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे और मारपीट तक बात पहुंच गई.


बीजेपी नेता की पहली पत्नी ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रहीश खान अपनी बड़ी बेटी के साथ भी मारपीट करता था, ताकि पीड़िता के ऊपर वो तलाक देने के लिए दबाव बना सके. पीड़िता ने बताया कि बीजेपी नेता ने उसे तीन तलाक देकर कोटा की रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.