1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 01:52:28 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें सबसे खास बात यह है कि बिहार से सिर्फ नित्यानंद राय को ही इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं.

सब पर भारी पड़े नित्यानंद
दिल्ली चुनाव को लेकर सिर्फ बीजेपी को नित्यानंद राय की ही जरूरत पड़ी हैं. इस मामले में नित्यानंद राय बिहार के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह,प्रेम कुमार, संजय जायसवाल समेत कई सीनियर नेताओं पर भारी पड़े हैं. इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव में भी कई नेताओं को बीजेपी ने जगह नहीं दी थी. जिसमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल थे.
निरहुआ और रवि किशन को मिली जगह
भले ही बिहार के सीनियर नेता को कोई जगह नहीं मिली हो,लेकिन भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन और चुनाव हार चुके निरहुआ को जगह मिली है. हेमा मालिनी और सन्नी देओल को भी जगह दी गई है. इन कलाकारों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भी जमकर प्रचार किया था, लेकिन झारखंड में बीजेपी बुरी तरह से हार गई थी और सत्ता से बाहर हो गई थी. लेकिन इन पर बीजेपी ने फिर दिल्ली में भरोसा किया है. बता दें कि पिछले चुनाव में बीजेपी को मात्र तीन सीटें ही मिली थी.