DELHI: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने बड़बोले बयान को लेकर मनोज तिवारी चर्चा में रहे, लेकिन अब यही बयान उनके लिए परेशानी बनता जा रहा है. हार के बाद से वह लगातार सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. तिवारी ने कहा था कि 48 विधायकों के साथ सरकार बनाएंगे, लेकिन उनके खाते में सिर्फ 8 सीटें आई. आज सभी विधायकों को साथ मनोज तिवारी ने बैठक की.
तिवारी का जाना तय
बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी ने हार के बाद इस्तीफा देने की बात बीजेपी के नेताओं से की, लेकिन बीजेपी ने फिलहाल मना कर दिया है. लेकिन तिवारी की विदाई तय माना जा रहा है. आज न कल उनकी विदाई तय है.
बिहार-यूपी के वोटरों को लुभाने लिए बीजेपी ने बनाया था अध्यक्ष
बीजेपी ने मनोज तिवारी को बिहार और यूपी के वोटरों को लुभाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए, बीजेपी को उम्मीद थी कि मनोज मैजिक चलाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हो पाया. मनोज तिवारी ने इज्जत बचाने को लेकर कई भोजपुरी कलाकारों से चुनाव प्रचार कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष किसी को बनाया जाएगा.