बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, माता-पिता के सामने बेटे ने तोड़ा दम

बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, माता-पिता के सामने बेटे ने तोड़ा दम

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां सड़क पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में उसके माता-पिता बाल-बाल बच गए। युवक अपने परिवार के साथ दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौट रहा था। सभी दरभंगा जाने के लिए बस स्टैंड के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में काफी पानी भरा हुआ था। युवक पानी में ही चल रहा था और माता-पिता साइड से होकर जा रहे थे। तभी अचानक युवक करंट की चपेट में आ गया। ये देखते ही पिता पास में पड़े बांस की मदद से बेटे को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। और मां उसे सड़क की दूसरी ओर खींचने की कोशिश करने लगी। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। युवक की अगले महीने ही शादी होने वाली थी। 


मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में निर्माण का काम किया जा रहा है। दिल्ली से दरभंगा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे कैलाश यादव, उनकी पत्नी शुभकला देवी और 22 वर्षी बेटा रोहित हमसफर एक्सप्रेस से उतरे थे। जिसके बाद तीनों बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड जा रहे थे। सड़क पर जलभराव होने के कारण रोहित के माता-पिता पानी से अलग हटकर चल रहे थे। वहीं, रोहित जैसे ही पानी में पैर रखा, उसे तेज झटका लगा और कुछ दूर जाकर नाली में गिर गया। उसे बचाने गई मां को भी झटका लग गया और वो पानी में जाकर गिर गईं। फिर युवक के पिता कैलाश भी दोनों को बचाने गए तो उन्हें भी करंट लगा। लेकिन उन्होंने खुद को संभालकर पत्नी को पहले निकला और फिर बेटे को निकला। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद दोनों पति-पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की मां रोते हुए कह रही थी कि शादी में बेटे के साथ फोटो खिंचाने का सपना देखे थे। 


दरअसल, वे लोग अपने गांव जा रहे थे। वहां पड़ोस में एक शादी थी। मृतक के पिता ने बताया कि अगले महीने रोहित की शादी होनी थी। लड़की वालों से बात चल रही थी। सब कुछ तय हो चूका था। मृतक के पिता कैलाश ने बताया कि सभी लोग दिल्ली में रहते हैं। रोहित भी साथ रहता था और वह ड्राइवर का काम करता था। उनका फूल का भी कारोबार है। घटना की सुचना मिलते टाउन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। ASI शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद परिजन शव लेकर दरभंगा के लिए रवाना हो गए।