बिजली बिल जमा नहीं करने पर 200 घरों का काटा गया कनेक्शन, 70% लोगों का बिल बकाया

बिजली बिल जमा नहीं करने पर 200 घरों का काटा गया कनेक्शन, 70% लोगों का बिल बकाया

Sitamarhi: खबर सीतामढ़ी के शिवहर जिले की है, जहां अब बिजली बिल जमा नहीं करने का बहाया महंगा पड़ सकता है। बिजली विभाग ने बिल जमा करने में आनाकानी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ एक अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। जिन लोगो का बिजली बिल बकाया होगा उसका ट्रांसफार्मर कनेक्शन तुरंत काट दिया जाएगा। 



इस अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। बिजली विभाग के इस नए एक्शन से बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है। शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड में बिजली बिल जमा नहीं करने को लेकर कुमरार पंचायत के गांव के वार्ड नंबर 4 में 70 % परिवार ने बिजली जमा नहीं की है। ऐसे में यहां के ट्रांसफार्मर का ही कनेक्शन काट दिया गया है। जिस कारण तरियानी के 200 परिवार को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। 



तरियानी प्रखंड के जेई कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी उपभोक्ता अगर समय से बिल नहीं जमा करेंगे तो उस वार्ड का कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा की अभी भी वक्त है कि जिस भी उपभोक्ता का बकाया नहीं जमा किया गया है, वह जल्द से जल्द जमा कर दें। मीटर रीडिग करने वाले व्यक्ति के पास भी बकाया बिल जमा किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन के साथ-साथ विभागीय कार्यालय में पहुंचकर भी बिल को भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए तरियानी प्रखंड क्षेत्र में एक टीम गठित की गई है।