MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां जंक्शन पर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों को नशा देकर लूटपाट करने वाले नशाखुरानी गिरोह के शातिर बदमाश को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि शातिर युवक को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 और 6 के बीच से पकड़ा हैं। युवक के पास से ब्लेड और नशे की कई गोलियां बरामद की गई है।
दरअसल, शातिर यात्री को निशाना बनाने के चक्कर मे था। लेकिन, इसी दौरान जीआरपी के जवानों की नजर उसपर पड़ी। जिसके बाद उसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। आरोपी काजीमोहम्मदपुर थाना के अघोरिया बाजार नीमचौक निवासी मो गुड्डू है। इस मामले में जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि प्लेटफार्म पर गश्त लगा रहे जवानों की नजर शातिर पर पड़ी थी। युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था। युवक को भागता देख पुलिस का शक सच में बदल गया। जबकि, एक शातिर भागने में सफल रहा। तलाशी लेने पर गुड्डू के जींस के पिछले वाले पॉकेट में एक काला रंग का पर्स मिला। पर्स में एक ब्लेड का टुकड़ा मिला। और दाहिने पॉकेट से 10 नशे का टेबलेट बरामद किया गया।
आपको बता दें कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी करने के ताक में था। वह यात्रियों को नशा देकर सामान लूटपाट करता है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।