बिहार : ट्रक-ऑटो की टक्कर, 3 स्कूली बच्चों की मौत, कई जख्मी

बिहार : ट्रक-ऑटो की टक्कर, 3 स्कूली बच्चों की मौत, कई जख्मी

KHAGARIA : बिहार के सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। राज्य में लगातार बढ़ती सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर टैफिक नियमों में भी राजधानी पटना सहित तमाम जगहों पर बदलाव को नए नियम लागू किए जा रहे हैं। ऐसे में अब जो बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक, खगड़िया में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन स्कूली बच्चे की मौत हो गई है ,जबकि कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक, खगड़िया के कुम्हरचकी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां ट्रक ने स्कूली बच्चों से लदी एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत की सूचना है। जबकि तीन बच्चे जख्मी हैं। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी पुलिस को दे दी गयी है।