GOPALGANJ: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है। गाड़ियों की रफ्तार के कारण हर दिन लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां पूजा करने के लिए गांव जा रहे स्कूटी सवार पति-पत्नी की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास की है।
मृतकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के आर्य नगर मोहल्ले के वार्ड-21 निवासी राजरीक गुप्ता और उनकी पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कि पति-पत्नी अपने पैतृक गांव उचकागांव थाना क्षेत्र के पेउली पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान थावे के डीएवी स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में जैसे ही डॉक्टरों ने महिला का इलाज शुरू किया उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार को जब्त कर लिया है हालांकि हादसे के बाद कार सवार शख्स फरार हो गया है। पुलिस फरार कार सवार को तलाश कर रही है। उधर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।