बिहार : तेज रफ़्तार कार से स्कूटी में मारी टक्कर, मौके पर पति - पत्नी की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार : तेज रफ़्तार कार से स्कूटी में मारी टक्कर, मौके पर पति - पत्नी की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार में सड़क हादसों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने की मिल रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान जाने की खबरें निकल कर सामने नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला गोपलगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के मुताबिक़, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत हो गई। जिसके बाद शनिवार को आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। 


बताया जा रहा है कि शहर के आर्य नगर वार्ड नंबर 21 मोहल्ले में मृतकों का अपना मकान भी है। वह अपने मकान से स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव मीरगंज थाना क्षेत्र के पेऊली जा रहे थे। इस बीच  डीएवी स्कूल के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 


उधर, इस हादसे के बाद से परिजनो में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर शनिवार को वो शव के साथ डीएवी स्कूल के पास पहुंच गए और सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। उसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को खाली कराया है।