ROHTASH : बिहार के रोहतास से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां सोन नदी में डूबे एक लड़के का शव डेहरी इलाके के बिसवा फाटक से दो किमी दूर पाली पुराना रेल ब्रिज के पास से बरामद किया गया है। मछुआरों की टीम ने बच्चे के शव को ढूंढ़ निकाला है। इस मृतक की पहचान मासूम खान बारह वर्ष पत्थर निवासी पुत्र फूल मोहम्मद के रूप में हुई है, जो पश्चिम चंपारण के मोतिहारी का निवासी है। इसके पिता फूल मोहम्मद वर्तमान में डेहरी के बारह पत्थर में किराए पर रहकर मजदूरी करते हैं।
वहीं, इस घटना के बाद बेटे मासूम का शव बरामद होने बाद फूल मोहम्मद के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के बारह पत्थर के रहने वाले 4 नाबालिग बच्चे मासूम, अरमान, आरिफ व आमिर सोन नद में अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने गए थे। इसी दौरान वो नदी डूबने लगे। जहां एक बच्चे के शोर मचाने पर स्थानीय नाविकों ने तीन बच्चों को पानी में तैरकर किसी तरह निकाल लिया और चौथे बच्चा मासूम को निकाला नहीं जा सका, जिसका अब शव बरामद किया गया।
इधर. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ अनामिका कुमारी ने एसडीआरएफ की टीम के साथ सोन नदी में सर्च करवाया। इसके साथ ही एसडीआरएफ की दो टीमें शुक्रवार की सुबह से लगातार डूबे हुए बच्चे की तलाश में जुटी रही, लेकिन कामयाबी हांथ नहीं लगी। उसके बाद आज शनिवार की सुबह सीओ ने इंद्रपुरी से मछुआरों की टीम को बुलाया जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को बरामद कर लिया।