बिहार : सिंगर कुमार सानु के कार्यक्रम में जमकर हुआ हुड़दंग, गुस्साए लोगों ने तोड़ दी कुर्सियां

बिहार : सिंगर कुमार सानु के कार्यक्रम में जमकर हुआ हुड़दंग, गुस्साए लोगों ने तोड़ दी कुर्सियां

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में वैशाली महोत्सव कार्यक्रम तीन दिवसीय चल रहा था जिसमें अपना कार्यक्रम देने कुमार सोनू वैशाली पहुंचे थे. कुमार सोनू को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा भी हो गए थे. कुमार सानु गाना गाते गाते 5 मिनट की ब्रेक पर चले गए. इसी दौरान गुस्साए लोगों ने अपना गुस्सा कुर्सी पर उतार दिया और जमकर कुर्सियां तोड़ने लगी. काफी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती वैशाली महोत्सव में की गई थी. पुलिस ने भीड़ को शांत कराने के लिए अपना बल का भी प्रयोग किया. लाठी चार्ज भी की तब जाकर भीड़ शांत हो पाई.


बता दें कि कुमार सानू को सुनने के लिए वैशाली ही नहीं बल्कि सारण, मुजफ्फरपुर, पटना आदि शहर से करीब 50 हजार की संख्या में लोगों की भीड़ ईकट्ठा हो गई थी. भीड़ को देखकर कुमार सानू ने भी मंच से कहा कि इतनी भीड जुटेगी, इसका अंदाजा मुझे भी नहीं था. उन्होंने वैशाली जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कि भीड़ को कंट्रोल कर एक नया इतिहास रचा है. 


कुमार सानु को सुनने इतनी भीड़ जुटी कि पुलिस को कंट्रोल करने में पसीने छूट गए. कुमार सानु को नजदीक से देखने एवं मिलने के लिए भीड़ लगातार उमड़ने को बेताब थी. प्रशासन की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के बीच उन्हें सुरक्षित स्कॉट कर ले जाया गया. 3 दिन तक चलने वाली वैशाली महोत्सव का उद्घाटन पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने किया था.