KAIMUR : कैमूर में रिश्वत को लेकर आवास सहायक और वार्ड सदस्य के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना चैनपुर प्रखंड कार्यालय की है। थोड़ी देर के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर रणक्षेत्र में बदल गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में चैनपुर प्रखंड के आवास सहायक आशुतोष चतुर्वेदी और नंद गांव के वार्ड सदस्य रामा शंकर पासवान घूस को लेकर मारपीट करते दिख रहे हैं। वार्ड सदस्य ने आवास सहायक पर रिश्वत मांगने और योजना का लाभ गलत लोगों को देने का आरोप लगाया है। वहीं पूरे मामले को लेकर आवास सहायक ने चैनपुर बीडीओ से शिकायत की है। मामले की जांच के लिए डीडीसी ने टीम का गठन किया है।
वार्ड सदस्य की मानें तो आवास सहायक द्वारा वैसे लोगों को योजना का लाभ दिया है जिनके पक्के मकान हैं।कुछ वैसे लोग भी हैं जिनके पास अपनी जमीन है। वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया है कि आवास सहायक द्वारा सही लाभुकों के बदले पैसे लेकर दूसरे लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। जब वार्ड सदस्य ने आवास सहायक से लाभुकों का लिस्ट मांगा तो उसने लिस्ट दिखाने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।