PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सरदार पटेल भवन में ‘जीविका दीदी की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी से बात की और रसोई का जायजा लिया। जीविका दीदियों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है।
जीविका दीदी की रसोई के उद्घाटन के मौके पर सीएम ने दीदी की रसोई में बनी खीर का लुत्फ उठाया। इसके बाद सरदार पटेल भवन में ही बिहार कारा उद्योग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी सीएम ने देखा और विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर उससे जुड़ी जानकारी ली।
इस दौरान सीएम के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, गृह विभाग के सचिव के.सेंथिल कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ समेत विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।