PATNA: पटना के 6 पोलो रोड पर स्थित बिहार सरकार के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम के सरकारी आवास में शुक्रवार को एक कोबरा सांप निकल आया। इस घटना के बाद आवास में हड़कंप मच गया। सांप की लंबाई लगभग 7 फीट बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित ढंग से पकड़ लिया। इस दौरान मंत्री जनक राम और उनकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थे। मंत्री की पत्नी ने सांप को पकड़ने वाले व्यक्ति से पूछा कि इस सांप का क्या किया जाएगा। इस पर मंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद यह चिड़ियाघर से भटक कर यहां आ गया होगा।
ठंड के मौसम में सांपों का सक्रिय होना आम बात है। मंत्री के आवास के पास ही पटना जू स्थित है, जिसके कारण यहां सांपों का मिलना संभव है। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने में काफी सावधानी बरती और सांप को बिना किसी नुकसान पहुंचाए सुरक्षित स्थान पर ले गई।