1st Bihar Published by: Saurav Updated Wed, 18 May 2022 10:46:57 AM IST
- फ़ोटो
SITAMADHI : सीतामढ़ी जेल में हत्याकांड में बंद कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. कैदी का नाम अभिजीत है जो अपनी सगी भाभी के हत्या में जेल में बंद है. बता दें कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में खिड़की के कांच के टुकड़ों से अभिजीत ने अपनी जान लेने की कोशिश की है.
आपको बता दें कि 4 महीने पहले जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल सिंह के पुत्र अभिजीत ने अपनी ही भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से वह फिलहाल जेल में बंद है और सीतामढ़ी सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती थे.
कैदी द्वारा आत्महत्या के किए गए प्रयास से पूरे अस्पताल कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के अनुसार अभिजीत पूर्व में नशे का आदी था और जेल में बंद रहने के नशा न मिलने की वजह से अपनी जान देने की कोशिश की है.