PATNA : बिहार में टीचर बनने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह काम की खबर है। राज्य में जल्द ही नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत बहाली होने वाली है। यह बहाली कुल छह भाषाओं के लिये होगी। इसको लेकर सभी जिलों से रिक्तियां भी मांगी गयी है। इसके बाद अब राज्य के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा
दरअसल, प्रदेश के 70 हजार से अधिक प्राइमरी और मध्य स्कूलों में नयी नियमावली के तहत उर्दू, बांग्ला, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी भाषा सहित नौ कैटेगरी के शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। भाषा विषयों के अलावा गणित/विज्ञान सामाजिक विज्ञान और अन्य सामान्य विषय हैं। इन सभी विषयों में जिलों से विषयवार रिक्तियां मांगी गयी हैं। एक अनुमान के अनुसार राज्य के प्राथमिक स्कूलों में तकरीबन 90 हजार से ज्यादा रिक्तियां हैं। ऐसे में अब जिलों द्वारा रिक्तियां भेजे जाने के बाद नई नियमावली के तहत इन पदों के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं स्थापना जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा गया है कि नियमावली 2023 के आलोक में शिक्षकों की नियुक्ति की कार्यवाही से पहले पदों का समायोजन भी किया जाना है। कुह दिन पहले हुई बैठक में भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिक्तियों को अविलंब भेजने के लिए चेतावनी दी गयी है।
आपको बताते चलें कि, राज्य के प्राथमिक स्कूलों में करीब 90 हजार से अधिक रिक्तियां होने का पूर्वानुमान है। जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की रिक्तियां पहले ही तलब की गयी हैं। इसके लिए 20 अप्रैल तक की समय सीमा तय की गयी है। विषयवार और कोटिवार रिक्त पदों की संख्या मिलने के बाद उसे सरेंडर कर नयी नियमावली के तहत अधिसूचित किया जायेगा। इसके बाद रोस्टर क्लियरेंस ओर दूसरी प्रक्रिया संयाजित की जायेंगी।