नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 May 2021 09:17:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. प्रदेश में लगातार 9वें दिन पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरा है. मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच में कुल 10 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है.
बिहार में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में कोरोना के सर्वाधिक 1702 मामले मिलें हैं. आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी पटना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1745 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 9 ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक मामले सामने आये हैं. समस्तीपुर में 782,पूर्णिया में 579, बेगूसराय में 511, वैशाली में 493, मुजफ्फरपुर में 452, मधुबनी में 435, प.चंपारण में 442, औरंगाबाद में 430, गया में 405 कोरोना के मामले सामने आए हैं.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच हुई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 21 हजार 326 जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अबतक कुल 5 लाख 7 हजार 41 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण स्वस्थ होने वाले का रिकवरी रेट बढ़कर 82.77% हो गया है. सूबे में अभी फिलहाल 1 लाख 2 हजार 99 केस एक्टिव हैं.

प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी कि आईसीएमआर और भारत सरकार, कोरोना के उतार-चढ़ाव के आकलन को लेकर लगभग एक सप्ताह के आंकड़ों का एनालिसिस करती है. इसलिए फर्स्ट बिहार की टीम भी एक सप्ताह के आंकड़ों को एकत्रित कर आपको बता रही है कि इस हफ्ते लॉकडाउन और तमाम उपायों के कारण कोरोना प्रदेश में कमजोर पड़ा है.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 11, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,10,071🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 5,07,041 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1,02,099 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 82.77 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/VMKC673E2a
बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 30 अप्रैल को 16.14% था, जो इस महीने 11 मई को घटकर 9.92% हो गया है. फर्स्ट बिहार की टीम ने पिछले 9 दिनों के आंकड़े में देखा कि 3 मई को पॉजिटिविटी रेट 15.70% था. 4 मई को 15.59%, 5 मई को 15.58%, 6 मई को 14.40%, 7 मई को 12.56%, 8 मई को 11.98%, 9 मई 10.31% और 10 मई को 10.16% था. आज के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरकर 9.92 % तक आ गया है. आपको बता दें कि ये आंकड़े प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या और संक्रमितों की संख्या के आधार पर ज्ञात किये गए हैं.
आज राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना के ईलाज में सहयोगी एमबीबीएस चिकित्सक के 2580 फ्लोटिंग पदों के सृजन की स्वीकृति, एम्बुलेंस की उपलब्धता में आर्थिक सहयोग, राशन कार्डधारियों को एक माह का मुफ्त अनाज (1/2)
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) May 11, 2021
मंगलवार को बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने कहा कि "नीतीश कैबिनेट की बैठक में राज्य के निवासियों को कोविड-19 का टीकाकरण निशुल्क किये जाने के निर्णय को लेकर बिहार आकस्मिता निधि से 1000 करोड़ रूपए की स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिया गया है. साथ ही राज्य के सरकारी महाविद्यालयों से नव उत्तीर्ण MBBS अभियर्थियों को अनिवार्यत: ग्रामीण क्षेत्र में संविदा पर नियोजन हेतु 2580 फ्लोटिंग पदों का सृजन करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिया गया है."