ब्रेकिंग न्यूज़

बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल

बिहार में मिले 10920 नए कोरोना मरीज, एक दिन में 72 मरीजों की मौत, पटना में 1702 केस

1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 May 2021 09:17:10 PM IST

बिहार में मिले 10920 नए कोरोना मरीज, एक दिन में 72 मरीजों की मौत, पटना में 1702 केस

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है. प्रदेश में लगातार 9वें दिन पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरा है. मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच में कुल 10 हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है. 


बिहार में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना में कोरोना के सर्वाधिक 1702 मामले मिलें हैं. आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी पटना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1745 नए मामले सामने आए थे. इसके अलावा 9 ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक मामले सामने आये हैं. समस्तीपुर में 782,पूर्णिया में 579, बेगूसराय में 511, वैशाली में 493, मुजफ्फरपुर में 452, मधुबनी में 435, प.चंपारण में 442, औरंगाबाद में 430, गया में 405 कोरोना के मामले सामने आए हैं.


आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 10 हजार 71 लोगों की जांच हुई है. बिहार में अभी तक कुल 2 करोड़ 75 लाख 21 हजार 326 जांच की जा चुकी है. प्रदेश में अबतक कुल 5 लाख 7 हजार 41 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण स्वस्थ होने वाले का रिकवरी रेट बढ़कर 82.77% हो गया है. सूबे में अभी फिलहाल 1 लाख 2 हजार 99 केस एक्टिव हैं.



प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी कि आईसीएमआर और भारत सरकार, कोरोना के उतार-चढ़ाव के आकलन को लेकर लगभग एक सप्ताह के आंकड़ों का एनालिसिस करती है. इसलिए फर्स्ट बिहार की टीम भी एक सप्ताह के आंकड़ों को एकत्रित कर आपको बता रही है कि इस हफ्ते लॉकडाउन और तमाम उपायों के कारण कोरोना प्रदेश में कमजोर पड़ा है.



बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासों से कोरोना की पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रही है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 30 अप्रैल को 16.14% था, जो इस महीने 11 मई को घटकर 9.92% हो गया है. फर्स्ट बिहार की टीम ने पिछले 9 दिनों के आंकड़े में देखा कि 3 मई को पॉजिटिविटी रेट 15.70% था. 4 मई को 15.59%, 5 मई को 15.58%, 6 मई को 14.40%, 7 मई को 12.56%, 8 मई को 11.98%, 9 मई 10.31%  और 10 मई को 10.16% था. आज के ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में पॉजिटिविटी रेट नीचे गिरकर  9.92 % तक आ गया है. आपको बता दें कि ये आंकड़े प्रतिदिन होने वाले टेस्ट की संख्या और संक्रमितों की संख्या के आधार पर ज्ञात किये गए हैं.



मंगलवार को बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय ने कहा कि "नीतीश कैबिनेट की बैठक में  राज्य के निवासियों को कोविड-19 का टीकाकरण निशुल्क किये जाने के निर्णय को लेकर बिहार आकस्मिता निधि से 1000 करोड़ रूपए की स्वीकृति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दिया गया है. साथ ही राज्य के सरकारी महाविद्यालयों से नव उत्तीर्ण MBBS अभियर्थियों को अनिवार्यत: ग्रामीण क्षेत्र में संविदा पर नियोजन हेतु 2580 फ्लोटिंग पदों का सृजन करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिया गया है."