PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में चीफ मुख्यमंत्री का कोई पद है? क्या बिहार में कोई चिप मुख्यमंत्री नाम का पद सही में बना हुआ है? क्या बिहार में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही साथ कोई चीफ मुख्यमंत्री भी हैं? यह बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में चीफ मुख्यमंत्री साहब को बधाई दी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि - हम तो चाहते थे की पंचायत भवन का काम तेजी से हो। लेकिन जितना तेजी से कम होना चाहिए था उतना हुआ नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि विश्व बैंक के लोगों को ही पता चला कि हम पंचायती राज भवन बना रहे हैं तो बड़ा खुश हुआ। तो यह सब हुआ है। यह बातें सब लोगों को मालूम होना चाहिए। अब मेरी जो इच्छा है विभाग और चीफ मुख्यमंत्री जी है। तभी बगल में बैठे अधिकारी ने कहा कि- सर चीफ मुख्यमंत्री नहीं चीफ सेकेट्री उसके बाद नीतीश कुमार ने कहा - आई, अच्छा हां मुख्य सचिव महोदय भी है। मुख्यमंत्री तो हमही हैं फालतू।
वहीं, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि - बिहार में हमने जो काम शुरू किया उसका आजकल लोग नाम लेता है? साईकिल योजना का उदाहरण दिया. गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाया।आज कल आने जाने में कितनी सुविधा हो रही है। जो काम शुरू किया गया उस काम को भूलना नहीं चाहिए। आज कल तो लोग अंड बंड बोलने लगता है। पहले कुछ था यहां... ?
इसके बाद नीतीश कुमार ने सामने बैठे पंचायत प्रतिनिधियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जिन लोगों को मोबाईल-तोबाईल देखना हो देखिए, मगर काम को भूलिए नहीं। पंचायतों में काम कर रहे हैं. जीविका के तहत महिलाओं को काम दे रहे हैं। दिल्ली वाला जीविका दीदीयों को कुछ देकर उल्टा-पुल्टा करवाना चहता है। आज कल केंद्र वाला अंड-बंड प्रचार करेगा। पंचायत प्रतिनिधियों से हम कहना चाहते हैं कि भूलिएगा मत दिल्ली वाला कुछ नहीं करेगा।