बिहार में जल्द लागू होंगे चकबंदी के नए नियम, जमीन विवाद पर लगेगा लगाम

बिहार में जल्द लागू होंगे चकबंदी के नए नियम, जमीन विवाद पर लगेगा लगाम

PATNA : बिहार में खेतिहर जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए सरकार बड़ी पहल करने वाली है. अब राज्य में जल्दी ही चकबंदी के जरिये किसानों के अलग-अलग जगहों की खेती की जमीन एक जगह की जाएगी. इसके लिए IIT रूड़की से आई टीम ने भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है. चकबंदी के जरिये एक तरफ जहां किसानों को काफी फायदा होगा तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी विवाद में भी काफी कमी आयेगी. 


बता दें कि जमीन विवाद को जड़ से खत्म करने के लिये बिहार सरकार भूमि सर्वेक्षण का काम करवा रही है और बहुत जल्द चकबंदी कर उन किसानों को एक जगह जमीन का भूखंड उपलब्ध करवा देगी, जिनकी जमीन अलग-अलग जगह पर है. 


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री राम सूरत राय के मुताबिक जमीन सर्वे का काम IIT रूड़की की पांच सदस्य टीम से कराया गया है. इस काम को लगभग पूरा कर लिया है, आने वाले दिनों में चकबंदी कर किसानों को जमीन मुहैया करा दी जाएगी.


उन्होंने कहा कि इसकी पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज से सात साल पहले किया था. सरकार की इस पहल के बाद भूमि विवाद में कमी आएगी. किसान चाहें तो अपनी जमीन को किराए पर दे सकेंगे. जमीन को बेच सकेंगे.