बिहार में जानलेवा हुआ डेंगू, भागलपुर में 1 की मौत; एक दिन में मिलें 300 से अधिक मरीज

बिहार में जानलेवा हुआ डेंगू, भागलपुर में 1 की मौत; एक दिन में मिलें 300 से अधिक मरीज

PATNA : बिहार में डेंगू मरीज की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड डेंगू के 294 मरीज मिले। इसके साथ ही इस महीने राज्य में 2491 डेंगू के मरीज मिले हैं। जबकि इस साल अब तक 2766 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इस बीच भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।


वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 105 मरीज मिले। इसके बाद जमुई में 22, भागलपुर में 19, औरंगाबाद में 16 और सारण में 15 मरीज मिले। वहीं राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में 231 मरीज भर्ती हैं। इनमें सबसे अधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 103 मरीज भर्ती हैं। जबकि, राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेजों में जैसे एम्स पटना में 16, आईजीआईएमएस में 16, पीएमसीएच में 16, एनएमसीएच में छह, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में नौ, डीएमसीएच दरभंगा में तीन,  एएनएमसीएच गया में 19, जीएमसी बेतिया में तीन, जीएमसी पूर्णिया में पांच, जेएनकेटीएमसीएच मधेपुरा में चार और विम्स पावापुरी में 31 मरीज भर्ती हैं। 


इसके साथ ही लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने  पटना, भागलपुर, नालंदा, जमुई, औरंगाबाद, वैशाली और गया में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। जहां-जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां 500 मीटर की परिधि में सघन रूप से फॉगिंग कराने को कहा गया है।